Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Pollution: इस साल भी दिल्ली में पटाखों की धूम से मनेगी दिवाली या नहीं, जानिए क्या बोली दिल्ली सरकार

दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण कई सालों से दिल्ली में पटाखे जलाने से मना कर दिया गया, पर इस साल दिल्ली में पटाखे जलेंगे या नहीं जानिए क्या बोली इस पर दिल्ली सरकार। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Pollution: इस साल भी दिल्ली में पटाखों की धूम से मनेगी दिवाली या नहीं, जानिए क्या बोली दिल्ली सरकार

नई दिल्लीः दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का कारण चाहे कुछ भी हो, पर इसका असर दिवाली पर जरूर पड़ता है। पिछले कई सालों से प्रदूषण के कारण पटाखे जलाने से मना कर दिया जाता है। इस साल भी दिल्ली सरकार ने पटाखें जलाने के फैसले पर बयान दिया है।

पटाखे जलाने पर सीएम का फैसला
दिल्ली में कोरोना के रोजाना आ रहे रहे रिकॉर्ड मामले और खतरनाक होते प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को इस बार भी दीपावली पर पटाखे नहीं जलाने की पुरजोर अपील की। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना और हवा प्रदूषण की समस्या का हवाला देते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज कहा कि पूरी दिल्ली के दो करोड़ लोग मिलकर एक साथ दीपावली मनाएंगे, पर पटाखें नहीं जलाएंगे।

वायु प्रदूषण पर चिंता
सीएम ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा, 'हम देख रहे हैं चारों तरफ आसमान भरा हुआ है धुएं से और इसकी वजह से कोरोना की स्थिति और खराब हो रही है। पिछली बार भी हमलोगों ने दिवाली के टाइम पे पटाखे ना जलाने की सौगंध खाई थी। दिवाली पर हम सब लोगों ने कनॉट प्लेस के अंदर सारी दिल्ली के लोगों ने मिलकर दिवाली मनाई थी। हमलोगों ने वहां लाइट शो रखा था। आप सबलोग कनॉट प्लेस आए थे।

Exit mobile version