Site icon Hindi Dynamite News

काजल रघवानी-निरहुआ पर चढ़ा प्यार का खुमार, इंटरनेट पर धमाल मचा रहा ये भोजपुरी VIDEO

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव अक्सर अपनी जबरदस्त एक्टिंग से छाए रहते हैं। इन दिनों निरहुआ अपनी एक वीडियो के कारण काफी चर्चा में हैं। ये वीडियो उनकी एक फिल्म का है, जिसमें उनके साथ काजल राघवानी भी नजर आ रही हैं। ये वीडियो इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। आप भी देखें निरहुआ और काजल राघवानी का ये जबरदस्त वीडियो..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
काजल रघवानी-निरहुआ पर चढ़ा प्यार का खुमार, इंटरनेट पर धमाल मचा रहा ये भोजपुरी VIDEO

नई दिल्ली: अपनी एक्टिंग से सबका दिल जितने वाले भोजपुरी स्टार निरहुआ की फिल्म का एक वीडियो सामने आया है जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इन दिनों निरहुआ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वारल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस काजल राघवानी काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। 

यह भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव का 'बोल बम' का नया गाना youtube पर मचा रहा तहलका, देख चुके हैं लाखों लोग

 

गाने के एक सीन में निरहुआ और काजल

ये वीडियो दोनों की एक फिल्म का है। इस गाने ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है और फैंस को काजल राघवानी और दिनेश लाल यादव के बीच की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। ये  वीडियो एक या दो बार नहीं बल्कि लाखों बार देखा जा चुका है। इस फिल्म का नाम है पटना से पाकिस्तान। इस फिल्म का एक और गाना Mai Re Mai Re Bathata Kamariya भी काफी फेमस हुआ है। इसमें दोनों ही हॉट जोड़ी तहलका मचा रही है।

यह भी पढ़ें: YouTube पर धमाल मचा रहा है निरहुआ और आम्रपाली का नया गाना, अब तक देख चुके हैं लाखों लोग

 

5 जून को अपलोड हुई ये वीडियो अब तक 35 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो में काजल और निरहुआ की शादी की बात चल रही है, उसी दौरान ये हॉट सीन फिल्माया गया है। वीडियो में काजल राघवानी हरे रंग की तौलिया में नजर आ रही हैं वहीं  ​​निरहुआ एक नीले रंग के कुर्ते और काली जींस में दिख रहे हैं।

Exit mobile version