जहानाबादः बिहार में इस बार फिर से नीतीश कुमार सीएम बने हैं। उनकी इस जीत से काफी लोगों को खुशी हुई है। पर एक ऐसा शख्स है जो अपनी ये खुशी कुछ अलग ही ढंग से मनाता है।
जैसे ही सीएम नीतीश ने अपना सीएम का पद संभाला वैसे ही जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड के वैना गांव में एक शख्स अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा द्वारा खुद की ही अंगुली काट लेने का मामला सामने आया है। अनिल शर्मा का कहना है की वो चाहता था की इस बार भी नीतीश कुमार ही सीएम बनें, जैसे ही उन्होंने अपना पद संभाला वैसे ही उसने अपनी अंगुली काट ली। बता दें की ऐसा पहली बार नहीं बल्कि चौथी बार हुआ है।
अनिल शर्मा ने बताया की वो चेन्नई में पौधो की देखभाल करने का काम करता है। उसने 7 नवंबर से अन्न-पानी त्याग दिया था। 10 नवंबर को तब अन्न ग्रहण किया जब उसे पता चला कि फिर नीतीश की ही सरकार बन रही है। 15 नवंबर को वो अपने घर पहुंचा जहां आकर उसने अपनी अंगुली काट ली। अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा चार बार से ऐसा कर चुका है।

