Site icon Hindi Dynamite News

Covid 19 Update: कोरोना संकट के बीच इस देश ने लिया बड़ा फैसला, भारत से आने वाले लोगों की एंट्री पर लगाई रोक

भारत में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। आए दिन कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक होते जा रहे हैं। इसी बीच एक देश ने भारत से आने वाले यात्रियों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Covid 19 Update: कोरोना संकट के बीच इस देश ने लिया बड़ा फैसला, भारत से आने वाले लोगों की एंट्री पर लगाई रोक

नई दिल्लीः भारत में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। हर 24 घंटे में अब एक लाख से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड ने एक बड़ा कदम उठाया है।

न्यूजीलैंड ने भारत में कोरोना वायरस के मामलों मे हो रही वृद्धि को देखते हुए गुरुवार को भारत से आने वाले सभी यात्रियों के देश में प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। यह अस्थायी रोक 11 से 28 अप्रैल तक लागू रहेगी। ये नियम न्यूजीलैंड में 11 अप्रैल शाम चार बजे से लागू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक ही दिन में पहली बार मिले चिंताजनक नए मामले 

बता दें कि इस समय कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामले देश के चिंताजनक होते जा रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 66,846 सक्रिय मामले बढ़ने से देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर नौ लाख के पार पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू, कोरोना के कारण रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेंगी पाबंदियां 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,26,789 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 29 लाख 28 हजार 574 हो गई है। वहीं इस दौरान 59,258 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,18,51,393 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 66,846 बढ़कर 9,10,319 हो गए हैं। इसी अवधि में 685 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,66,862 हो गई है।

Exit mobile version