सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता सूर्या (47) ने रविवार को घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म का नाम ‘कंगुवा’ है और यह अगले साल की शुरुआत में दस अलग-अलग भाषाओं में प्रदर्शित होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2023, 6:13 PM IST

मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता सूर्या (47) ने रविवार को घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म का नाम ‘कंगुवा’ है और यह अगले साल की शुरुआत में दस अलग-अलग भाषाओं में प्रदर्शित होगी।

सूर्या ने (कंगुवा) का टीजर अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया।

उन्होंने लिखा, “इस दमदार गाथा पर शिव और टीम के साथ काम करने में बेहद खुशी हो रही है। ‘कंगुवा’ का पहला लुक साझा कर खुशी हो रही है।”

‘यूवी क्रिएशंस’ और ‘स्टूडियो ग्रीन’ द्वारा निर्मित फिल्म ‘कंगुवा’ का निर्देशन शिव कर रहे हैं। यह फिल्म 10 अलग-अलग भाषाओं में 3डी प्रारूप में प्रदर्शित होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फिल्म में सूर्या के अलावा अभिनेत्री दिशा पटानी भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।

Published : 
  • 16 April 2023, 6:13 PM IST