Site icon Hindi Dynamite News

मौसम के कारण खराब हुए फसलों के मुआवजे को लेकर आई ये बड़ी खबर

पंजाब मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को खराब मौसम के कारण फसल नुकसान को लेकर मुआवजे में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मौसम के कारण खराब हुए फसलों के मुआवजे को लेकर आई ये बड़ी खबर

चंडीगढ़: पंजाब मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को खराब मौसम के कारण फसल नुकसान को लेकर मुआवजे में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला किया गया।

हाल ही में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण किसानों को हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए, 76 से 100 प्रतिशत तक हुए फसलों के नुकसान के लिए राहत राशि को 12,000 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति एकड़ करने का निर्णय किया गया है।

इससे किसानों को राहत मिलेगी। यह राहत दर एक मार्च से लागू होगी।

हाल के दिनों में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाओं ने राज्य के कई हिस्सों में गेहूं को नुकसान पहुंचाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंत्रिमंडल ने एक अन्य निर्णय में सम्पत्तियों के पंजीकरण पर 2.25 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क एवं शुल्क में छूट को 30 अप्रैल तक बढ़ाने पर अपनी सहमति प्रदान की। इससे पहले अंतिम तिथि 31 मार्च थी।

Exit mobile version