Site icon Hindi Dynamite News

अमेरिका की ये दिग्गज कंपनी भारत में लगाएगी चिप विनिर्माण संयंत्र, जानें जगह और निवेश के बारे में

सेमीकंडक्टर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को कहा कि वह गुजरात में भारत की पहली चिप विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेरिका की ये दिग्गज कंपनी भारत में लगाएगी चिप विनिर्माण संयंत्र, जानें जगह और निवेश के बारे में

गांधीनगर: सेमीकंडक्टर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को कहा कि वह गुजरात में भारत की पहली चिप विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

कंपनी ने कहा कि इससे आने वाले वर्षों में 5,000 प्रत्यक्ष और 15,000 अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन होगा।

माइक्रोन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय मेहरोत्रा ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि गुजरात में हमारी परियोजना से आने वाले वर्षों में प्रत्यक्ष रूप से करीब 5,000 नौकरियां और परोक्ष रूप से 15,000 अतिरिक्त नौकरियों का सृजन होगा।’’

मेहरोत्रा ने ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ को संबोधित करते हुए कहा कि इस निवेश से अन्य क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा मिलने, सेमीकंडक्टर क्षेत्र में विनिर्माण और रोजगार सृजन में वृद्धि होने की उम्मीद है।

Exit mobile version