घुघली (महराजगंज): सातवीं बार लगातार सांसद बनने के बाद पहली बार महराजगंज आने पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के स्वागत की तैयारियां घुघली के पुरैना खंडी चौरा पर चल रही थी।
इसी बीच स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे बीडीसी रामनिवास वर्मा का किसी ने पाकेट मार दिया।
रामनिवास वर्मा ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि पर्स में बाइस हजार रूपए व जरूरी कागज रखे हुए थे।