Site icon Hindi Dynamite News

चोरों ने दी पुलिस को चुनौती, बाइक लेकर चंपत, पुलिस के पास पहुंचा मामला

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहादुरी बाजार से एक बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चोरों ने दी पुलिस को चुनौती, बाइक लेकर चंपत, पुलिस के पास पहुंचा मामला

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहादुरी बाजार से शाम को एक बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है। कोल्हुई थाना क्षेत्र के महुवारी गांव के टोला बहादुरपुर के रहने वाले दीनानाथ ने बताया कि शनिवार की शाम बहादुरी बाजार कुछ घर का रोजमर्रा सामान लेने गया था।

बाजार में गुप्ता आटा चक्की के पास अपनी बाइक खड़ी करके समान लेने चला गया जब वापस आया तो बाइक नहीं मिली। यह देख वह इधर उधर पूछने और ढूंढने लगा। आखिर बाइक नहीं मिली।

रविवार को थाने जाकर रिपोर्ट किया की मेरी बाइक बहादुरी बाजार से चोरी हो गई, जिसका नंबर यू पी 56 सी 7453 है।

थानाध्यक्ष कोल्हुई आनंद गुप्ता का कहना है कि तहरीर मिली है। बाइक की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version