भिटौली (महराजगंज): थाना क्षेत्र के भिटौली चौकी से महज दस कदम की दूरी पर बाजार करने गये व्यक्ति की चौकी के बगल में खड़ी यू पी 56 वाई 8973 नंबर की बाईक को चोरी कर चोर ले भागा।
बुधवार की शाम रामरतन चौधरी अपने बाईक से सब्जी खरीदने गये थे।
भिटौली चौकी के समीप अपनी बाईक खड़ी कर बाजार में चले गए ।
रामरतन जब बाजार करके वापस गाड़ी के पास आए तो देखा कि बाइक वहां नहीं है।
इस घटना की जानकारी होते ही बाजार में एक सनसनी फ़ैल गई।
सूचना मिली तो पुलिस के होश उड़ गए।
चौकी प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है, जल्द ही बाइक बरामद कर ली जाएगी।

