नई दिल्ली: 1 जनवरी से नया साल तो बदलेगा ही। नये साल के बदलाव के साथ ही 1 जनवरी 2021 से कई नियम बदल जाएंगे, जिनका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेने वाला है।
सभी चार-पहिया वाहनों में फास्टैग लगाना होगा अनिवार्य
बता दें कि 1 जनवरी 2021 से सभी चार-पहिया वाहनों के लिए फास्टैग (FASTag) लगाना अनिवार्य होगा। एक दिसंबर, 2017 से पहले बेचे गए चार-पहिया या एम एंड एन श्रेणी के वाहनों के लिए फास्टैग लगाना जरूरी होगा। बिना फास्टैग के नेशनल हाईवे टोल पार करने वाले चालकों को दोगुना चार्ज देना होगा।
कॉन्टैक्टलेस कार्ड कार्ड से लेनदेन की सीमा में बढ़ोतरी
वहीं भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कॉन्टैक्टलेस कार्ड कार्ड से लेनदेन की सीमा को 2,000 से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दी है। यह 1 जनवरी 2021 से लागू होगा।
लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के नियम में बदलाव
इसके साथ ही 1 जनवरी 2021 से लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए नियम में भी बदलाव होने जा रहा है। लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए पहले '0' लगाना अनिवार्य होगा। बिना जीरो लगाए आपका कॉल नहीं लगेगा।
GST रिटर्न के नियम मे बदलाव
नये साल में GST रिटर्न में बदलाव होने जा रहा है। नए नियम के तहत जिन कारोबारियों का टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से कम है, उन्हें हर महीने रिटर्न दाखिल करने की जरूरत नहीं होगी।

