Site icon Hindi Dynamite News

बॉलीवुड कलाकारों के नाम पर जारी किए गए ये फर्जी प्रमाणपत्र, जानिये शासन का एक्शन

गुजरात सरकार ने सोमवार को राज्य विधानसभा को बताया कि उसने जूनागढ़ जिले में बॉलीवुड कलाकारों जूही चावला, जया बच्चन और महिमा चौधरी के नाम पर फर्जी कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र जारी किए जाने की जांच के आदेश दिए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बॉलीवुड कलाकारों के नाम पर जारी किए गए ये फर्जी प्रमाणपत्र, जानिये शासन का एक्शन

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने सोमवार को राज्य विधानसभा को बताया कि उसने जूनागढ़ जिले में बॉलीवुड कलाकारों जूही चावला, जया बच्चन और महिमा चौधरी के नाम पर फर्जी कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र जारी किए जाने की जांच के आदेश दिए हैं।

विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी कांग्रेस ने बॉलीवुड कलाकारों के नाम पर जारी किए गए फर्जी कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों का मुद्दा उठाया।

कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने पूछा कि क्या सरकार गुजरात में नहीं रहने वाले कलाकारों के नाम पर जारी किए जा रहे प्रमाणपत्रों पर कार्रवाई करना चाहती है।

स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने सदन को बताया कि महामारी के दौरान बिना पहचान पत्र दिखाए लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीका लगाने के लिए एक विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया था।

पटेल ने कहा, “सलाहकारों की एक टीम ने प्रारंभिक सत्यापन किया है और जांच के आदेश दिए गए हैं कि यह कैसे हुआ।”

मंत्री ने कहा, “हमने जूनागढ़ जिले के दो तालुकों में मामलों (फर्जी कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों से संबंधित) की जांच के आदेश दिए हैं।”

Exit mobile version