लखनऊ: हाईस्कूल में 83.31 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए। हाईस्कूल में लड़कियों का सफलता प्रतिशत 87.29 रहा। वहीं लड़कों का सफलता प्रतिशत 79.88 रहा। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 7.10 प्रतिशत बालकों की अपेक्षा अधिक है।
हाईस्कूल की यूपी टॉपर: रिया जैन, जिला- बागपत (अंक 96.67 प्रतिशत)
दूसरे स्थान पर: अभिमन्यु वर्मा, जिला- बाराबंकी (अंक 95.83 प्रतिशत)
तीसरे स्थान पर: योगेश प्रताप, जिला- बाराबंकी (अंक 95.33 प्रतिशत)

