Site icon Hindi Dynamite News

इन 5 भारतीय छात्रों ने बनाई ‘Global Student Prize 2023’ की लिस्ट में अपनी जगह, पढ़ें पूरी डिटेल

भारत में पढ़ने वाले पांच छात्रों ने एक लाख अमेरिकी डॉलर के 'चेग डॉट ओआरजी' के 'ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज 2023' के लिए शीर्ष 50 छात्रों की सूची में जगह बनाई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इन 5 भारतीय छात्रों ने बनाई ‘Global Student Prize 2023’ की लिस्ट में अपनी जगह, पढ़ें पूरी डिटेल

लंदन: भारत में पढ़ने वाले पांच छात्रों ने एक लाख अमेरिकी डॉलर के 'चेग डॉट ओआरजी' के 'ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज 2023' के लिए शीर्ष 50 छात्रों की सूची में जगह बनाई है।

इन छात्रों को 122 देशों के 3,851 छात्रों में से चुना गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह वार्षिक पुरस्कार एक असाधारण छात्र को दिया जाता है, जिसने सीखने, अपने साथियों के जीवन और उससे परे समाज पर वास्तविक प्रभाव डाला है।

इस सूची में पंजाब के लुधियाना में सत पाल मित्तल स्कूल की छात्रा नाम्या जोशी (16), तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में वनिता इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा विनिशा उमाशंकर (16), गुजरात के गांधीनगर में गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी मेडिकल कॉलेज के छात्र ग्लैडसन वाघेला (25), राजस्थान के कोटा में सर पदमपत सिंघानिया स्कूल के कम्प्यूटर विज्ञान के छात्र पद्माक्ष खंडेलवाल (17) और पंजाब के मोहाली में चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, लांदरां के सूचना प्रौद्योगिकी के छात्र रविंदर बिश्नोई (20) ने जगह बनाई है।

चेग डॉट ओआरजी के प्रमुख एवं मुख्य संचार अधिकारी हीदर हैटलो पोर्टर ने कहा, ‘‘ चेग न केवल आपकी उपलब्धियों का जश्न मनाता है, बल्कि उन अनंत संभावनाओं को भी दर्शता है जो तब मौजूद होती हैं जब युवाओं का मन-मस्तिष्क बदलाव के जुनून से प्रेरित होता है। ’’

Exit mobile version