Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: पुलिस के सामने दबंगई, एक दूसरे के खून के प्यासे हुए लोग, वीडियो वायरल

रायबरेली के थाना भदोखर पुलिस के सामने दबंगों ने जमकर तांडव मचाया। जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस मे खूनी संघर्ष पर उतर आए जिसमे 7 लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: पुलिस के सामने दबंगई, एक दूसरे के खून के प्यासे हुए लोग, वीडियो वायरल

रायबरेली: जनपद में घर के सामने  मिट्टी डालने के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे और फावडे चले हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की गाडी पर भी हमला हुआ है। दोनों दबंग गुट पुलिस की मौजूदगी में ही एक दूसरे पर दौड़ा दौड़ा कर हमला करते रहे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस बल कम होने की वजह से सिपाहियों ने थाने से अतिरिक्त फ़ोर्स मंगाई तब दबंगों पर क़ाबू पाया जा सका। इस बीच पुलिस ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर दबंगों को चिन्हित कर लिया है।

वीडियो वायरल

उधर ग्रामीणों ने भी वीडियो बनाकर वायरल किया है। मामला भदोखर थाना इलाके के चक भदोखर गांव का है। यहां के रहने  वाले सत्यनारायण यादव और राम नेवाज़ यादव के बीच घर के सामने मिट्टी डालने को लेकर विवाद था। इसी विवाद की सूचना पर भदोखर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दोनों के बीच समझौते का प्रयास  किया। समझौते के दौरान ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावार हुए और पुलिस की मौजूदगी में ही लाठी डंडे व फावडे चलने लगे। 

पुलिस के सामने मारपीट

अचानक हुई मारपीट के दौरान पुलिस बल कम होने के चलते दबंगों ने सिपाहियों के हस्तक्षेप करने पर उनकी गाडी पर हमला कर दिया। बाद मे थाने से पहुंची अतिरिक्त फ़ोर्स ने दबंगों पर क़ाबू पाया। पुलिस ने आधा दर्जन घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए रवाना करते हुए दस दबंगों को हिरासत में लिया है।

Exit mobile version