Site icon Hindi Dynamite News

बृजमनगंज में पंपिग सेटों की चोरियां बढीं, किसानों में भारी रोष, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में किसानों के पंपिंग सेट चोरी हो जाने को लेकर उनमें भारी गुस्सा दिखाई दे रहा है। अभी दो दिन पहले धानी में भी ऐसा मामला आया था। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बृजमनगंज में पंपिग सेटों की चोरियां बढीं, किसानों में भारी रोष, जानें पूरा मामला

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदराजीतपुर के निवासी ओंकार त्रिपाठी के  खेत में पानी चलाने के लिए लगी मोटर मंगलवार की रात चोरों ने चुरा ली थी।

बुधवार की रात को ग्रामसभा गोपालपुर में पंपिंग सेट पर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसको लेकर किसानों में भारी गुस्सा दिखाई दे रहा है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बृजमनगंज थानाक्षेत्र के गोपालपुर ग्राम सभा में चोरों का आतंक बढ़ गया है। स्थानीय निवासी अनिल यादव अपने घर के सामने अपनी पंपिंग सेट काफी दिनों से रखते आ रहें हैं, जिसे पांच जून की आधी रात को कुछ अज्ञात चोर चुरा कर फरार हो गए।

अनिल ने बताया कि रोज की तरह हम पूरे परिवार समेत रात का खाना खाकर अपने घर सोये थे। सुबह जब आंख खुली तो देखा दरवाजे के सामने खड़ा पंपिंग सेट गायब है। हड़बड़ी में अगल बगल खोजा और लोगों से पूछताछ किया किन्तु कुछ पता नहीं चल पाया।

थक हारकर 112 पर काल किया और बृजमनगंज थाने पर इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

इस प्रकार क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ रहा है, इस तरह से चोरों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है । 

Exit mobile version