Site icon Hindi Dynamite News

Sonam Kapoor: सोनम कपूर के दिल्ली स्थित घर से 2.41 करोड़ की चोरी का खुलासा, नर्स समेत दो गिरफ्तार, जनिए कैसे पड़ा डाका

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के ससुराल में हुई चोरी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। सोनम कपूर के दिल्ली स्थित घर पर करोड़ों की चोरी मामले में दिल्ली पुलिस ने नर्स समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonam Kapoor: सोनम कपूर के दिल्ली स्थित घर से 2.41 करोड़ की चोरी का खुलासा, नर्स समेत दो गिरफ्तार, जनिए कैसे पड़ा डाका

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के दिल्ली के घर ससुराल में 2.41 करोड़ रुपये की चोरी के मामले में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को नर्स समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

बुधवार को पुलिस ने कहा कि एक्ट्रेस सोनम कपूर के दिल्ली स्थित घर पर फरवरी में हुई 2.4 करोड़ रुपये की चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में घर में काम करने वाली एक नर्स को उसके पति के साथ गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी अपर्णा रूथ विल्सन ने बताया कि पॉश अमृता शेरगिल मार्ग स्थित घर में वो सोनम कपूर की सास की देखभाल करती थीं और उसका पति नरेश कुमार सागर शकरपुर की एक निजी फर्म में अकाउंटेंट हैं।

पुलिस ने कहा कि चोरी 11 फरवरी को हुई थी और 23 फरवरी को तुगलक रोड पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। इस मामले में शिकायतकर्ता सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा के घर का प्रबंधक था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नई दिल्ली डिस्टिक स्पेशल स्टाफ ब्रांच की एक टीम के साथ मंगलवार रात सरिता विहार में छापेमारी की। उन्होंने विल्सन और उनके पति, दोनों को पकड़ लिया। 

Exit mobile version