ग्राम प्रधान ने निर्माणाधीन दीवार गिराई, गांव में दहशत का माहौल, मामला थाने पहुंचा

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोनबरसा में ग्राम प्रधान द्वारा एक व्यक्ति की निर्माणाधीन दीवार को गिराने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 May 2024, 7:37 PM IST

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोनबरसा में जमीन विवाद में दो पक्ष के बीच मारपीट का मामला सामने आया है।

मारपीट के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की है।

एक पक्ष के भोरीक यादव के समर्थन में पहुंचे ग्राम प्रधान प्रमोद पासवान ने निर्माणाधीन दीवार को अपने लोगों से गिरवा दिया।

फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोनबरसा के रहने वाले ऋतुराज व भोरिक यादव के बीच कुछ दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है।

इसी दौरान गुरुवार को दोनों पक्षों में जमीन को लेकर कहासुनी शुरु हो गई, थोड़ी देर में कहासुनी मारपीट में बदल गई।

मारपीट में कुछ लोगों को चोटें आई है।

Published : 
  • 9 May 2024, 7:37 PM IST