Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में दिखा जबरदस्त रोमांच, जानिये कौन किसमें बना विजेता

छत्रपति शाहूजी महाराज स्पोर्ट्स स्टेडियम में सीनियर पुरुष वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में दिखा जबरदस्त रोमांच, जानिये कौन किसमें बना विजेता

महराजगंजः छत्रपति शाहूजी महाराज स्पोर्ट्स स्टेडियम में सीनियर पुरुष वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन बुधवार को किया गया। प्रथम दिन आयोजित फुटबॉल एवं कुश्ती प्रतियोगिताओं का शुभारंभ उपक्रीडाधिकारी ने किया। 

फुटबाॅल में इन टीमों ने किया प्रतिभाग
फुटबाॅल प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मुण्डेरा कला, स्टेडियम महराजगंज, बौलिया राजा, धनेवा, सदर महराजगंज, गबडुआ, मंगलपुर एवं सिसवा की टीम ने प्रतिभाग किया। 

यह बने विजेता
फुटबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम सेमीफाइनल मैच मुण्डेरा कला और स्टेडियम महराजगंज एवं दूसरा मैच सदर महराजगंज एवं सिसवा टीम के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम एवं सदर महराजगंज की टीम फाइनल में पहुंची।

दोनों टीम के खिलाड़ियों के मध्य हुए इस फाइनल मैच में स्टेडियम महराजगंज की टीम विजेता रही। जिसमें खिलाड़ी सन्नी द्वारा किए गए एक गोल से स्टेडियम की टीम 1-0 से विजयी रही। 

कुश्ती के खिलाड़ी

कुश्ती में यह रहे विजयी
कुश्ती प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में 60 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 57 किलोभार में संजय, 61 किलो में नीरज, 65 किलो में रबीचंद यादव, 70 किलो में श्रेयय, 74 किलो में अरूण यादव, 79 में फैजल एवं 86 किलो भार वर्ग में अभिषेक विजेता रहे। 

Exit mobile version