Site icon Hindi Dynamite News

चंबा मेडिकल कॉलेज के निर्माण में आई तेजी, जानिये कहा तक पहुंचा काम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चंबा में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेजी लाने के लिए 160 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है जिससे इसका निर्माण समय से पूरा हो सके। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चंबा मेडिकल कॉलेज के निर्माण में आई तेजी, जानिये कहा तक पहुंचा काम

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चंबा में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेजी लाने के लिए 160 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है जिससे इसका निर्माण समय से पूरा हो सके।

चंबा में रविवार को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के अंतिम दिन आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सुगम आवाजाही की आवश्यकता पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जोत के नीचे चुवाड़ी-चंबा सुरंग की संभावनाएं तलाशने के लिए सर्वेक्षण करवायेगी।

सोमवार को जारी बयान में बताया गया कि सरकार ने सिंहुता-लाहडू सड़क के दोहरीकरण (डबल लेन) करने के लिए 52 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन चंबा मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।

Exit mobile version