दूध मुंहे बच्चों के सिर से उठा मां की ममता का साया, महराजगंज में हुआ ये दर्दनाक हादसा

सड़क हादसे मे कंटेनर के पहिए के नीचे आ जाने से दो महिलाओं की मौत। परसौनी के गुजुरपुरवा के पास हुए सड़क हादसे का दृश्य जिसने भी देखा उसका कलेजा कांप उठा। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2024, 7:54 PM IST

पुरंदरपुर (महराजगंज): गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गुजुरपुरवा के पास हुए सड़क हादसे का दृश्य जिसने भी देखा उसका कलेजा कांप उठा। कंटेनर के चपेट में आने से दो महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। महिलाओं के बगल में पड़ा मासूम बेसुध होकर रोए जा रहा था। उसे क्या पता था कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है।

यह रहा मामला 
सोमवार को गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर हुए हादसे में कंटेनर के नीचे आ जाने से दोनों महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दुधमुंहे बच्चा छिटक कर सड़क किनारे रो रहा था। हादसे मे बाइक पर कुल पांच लोग सवार बताये जा रहे हैं जिनमें दो महिला, एक पुरुष और दो छोटे बच्चे थे। बताया जा रहा बाइक सवार फिसल कर गिर गया और गोरखपुर के तरफ से आ रहे कंटेनर के पहिये के नीचे आ गया। जिससे मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई।

मृतक की पहचान
मृतक महिला की पहचान सुधा पत्नि भगवान दास, निवासी थाना कैंपियरगंज और दूसरी मृतक रुखमीना जो भगवानदास की बहन  बताई जा रही है। 

Published : 
  • 4 March 2024, 7:54 PM IST