Site icon Hindi Dynamite News

इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के आवास को धरोहर घोषित किया जायेगा

कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने शहर के दक्षिण हिस्से में स्थित पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धार्थ शंकर रे के आवास को धरोहर भवनों की सूची में शामिल करने का फैसला किया है। पार्षद संदीप रंजन बख्शी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के आवास को धरोहर घोषित किया जायेगा

कोलकाता: कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने शहर के दक्षिण हिस्से में स्थित पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धार्थ शंकर रे के आवास को धरोहर भवनों की सूची में शामिल करने का फैसला किया है। पार्षद संदीप रंजन बख्शी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सिद्धार्थ शंकर रे के आवास को हाजरा इलाके में ऐतिहासिक भवन समझा जाता है जो सन् 1900 में लाल ईंट से बना था और यह दो मंजिला भवन है।

नगर निगम में हाजरा का प्रतिनिधित्व करने वाले बख्शी ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘यह ऐसा मकान है कि जहां रे ने महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी एवं पंडित रविशंकर जैसी हस्तियों की मेहमाननवाजी की थी। यह इतिहास का हिस्सा है। इसलिए हमने इस भवन को शहर के धरोहर स्थलों में शामिल कर उसे संजोने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगले सप्ताह घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सूची में एक बार शामिल हो जाने के बाद इस भवन का रखरखाव केएमसी की धरोहर संरक्षण समिति द्वारा किया जाएगा।

इस संबंध में पूछे जाने पर सिद्धार्थ शंकर रे के रिश्तेदार आर्यन रे ने बताया कि जब इस सिलसिले में नोटिस मिलेगा तब वह केएमसी को जवाब देंगे।

Exit mobile version