Site icon Hindi Dynamite News

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर विज्ञापन चिपका शख्स को पड़ा भारी, जानें पूरा मामला

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने विश्व धरोहर स्थल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर विज्ञापन चिपकाने के आरोप में दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में एक बेकरी की दुकान के खिलाफ बृहस्पतिवार को मामला दर्ज कर लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर विज्ञापन चिपका शख्स को पड़ा भारी, जानें पूरा मामला

मुंबई: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने विश्व धरोहर स्थल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर विज्ञापन चिपकाने के आरोप में दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में एक बेकरी की दुकान के खिलाफ बृहस्पतिवार को मामला दर्ज कर लिया।

आरपीएफ ने एक ट्विटर उपयोगकर्ता द्वारा भव्य इमारत के अंदर कुछ खंभों पर 'मिसिंग कुकी' टैगलाइन वाले विज्ञापन पोस्टर चिपकाए जाने के बाद यह कार्रवाई की।

आरपीएफ ने ट्वीट कर जवाब दिया, ‘‘सीएसएमटी विरासत स्थल के खंभों पर अनाधिकृत रूप से विज्ञापन पोस्टर चिपकाने के लिए 'बेकलाइव_इंडिया' कोलाबा शाखा के मालिक के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 166 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ’’

Exit mobile version