Corona Update in India: देश में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना के मरीजों की संख्या चिंताजनक, जानें क्या है हाल

भारत में कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं लोगों की मौत की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें क्या है देश में कोरोना के मरीजों के ताजा आंकड़े..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2020, 10:57 AM IST

नई दिल्लीः एक तरफ कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारत में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 17 हजार 265 हो गई है। इसमें 543 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2547 लोग ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 2 हजार को पार कर गई है. अब तक यहां 2003 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटे में 110 से ज्यादा केस सामने आए हैं। दिल्ली में 45 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के पूरे 11 जिलों को हॉटस्पॉट माना है। 11 जिले में 78 जगहों को हॉटस्पॉट मानकर सील कर दिया गया है। लॉकडाउन 2.0 का आज छठवां दिन है। आज से कुछ जगहों को ढील दी गई है।

Published : 
  • 20 April 2020, 10:57 AM IST