Site icon Hindi Dynamite News

योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे की LIVE तस्वीरें सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर..

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दूसरी बार दिल्ली पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और इसके बाद सीएम योगी सीधे विज्ञान भवन पहुंचे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे की LIVE तस्वीरें सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर..

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को देश की राजधानी दिल्ली दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम योगी का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा। मुख्यमंत्री योगी के दिल्ली दौरे की पल-पल की एक्सक्लूसिव तस्वीरें डाइनामाइट न्यूज़ के पास सबसे पहले पहुंची।

17, अकबर रोड स्थित राजनाथ सिंह का आवास

 

राजनाथ सिंह से मुलाकात करने लिए यूपी सदन से निकलते योगी

 

सीएम योगी ने रविवार को दोपहर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी उनके आवास पर मुलाकत की और कानून संबधित कई अन्य गंभीर मुद्दों पर चर्चा की।

यूपी सदन के बाहर योगी की गाड़ियों का काफिला

 

यूपी सदन के अंदर सीएम योगी के काफिले की गाड़ी

अंतरराज्यीय परिषद की स्थायी समिति की 11वीं बैठक में  शामिल होने के बाद सीएम योगी विज्ञान भवन से बाहर निकले और यूपी सदन पहुंचे।

बैठक के बाद बाहर निकलते सीएम योगी और अरुण जेटली

 

विज्ञान भवन में सीएम योगी

डाइनामाइट न्यूज़ आपको सीएम योगी के दिल्ली दौरे की पल-पल की ख़बर से अपडेट करा रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर, टाप-3 नौकरशाहों के नाम पर होगा फैसला, मिनट टू मिनट कार्यक्रम सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर

विज्ञान भवन पहुंचता सीएम का काफिला

अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम योगी विज्ञान भवन पहुंचे। जहां उन्होंने अंतरराज्यीय परिषद की स्थायी समिति की 11वीं बैठक में  शिरकत की। 

गाड़ी के अंदर सीएम योगी

 

सीएम योगी का काफिला

यह भी पढ़ें: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह से की मुलाकात..

अमित शाह से मुलाकात करके निकलते योगी

 

इससे पहले सीएम योगी ने 11, अकबर रोड पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। यूपी के लिहाज से यह मीटिंग बेहद अहम है। इसमें योगी और शाह के बीच यूपी की नौकरशाही के तीन बेहद अहम पदों मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव गृह की नियुक्ति के बाबत चर्चा हुई। 

Exit mobile version