Site icon Hindi Dynamite News

ISRO Young Scientist Programme: इसरो ने की युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम-2024 की घोषणा, इच्छुक छात्र यहां करें आवेदन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने घोषणा की है कि स्कूली बच्चों के लिए उसके 2024 के ‘युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम’ की पंजीकरण प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ISRO Young Scientist Programme: इसरो ने की युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम-2024 की घोषणा, इच्छुक छात्र यहां करें आवेदन

बेंगलुरु: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की है कि स्कूली बच्चों के लिए उसके 2024 के ‘युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम’ की पंजीकरण प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इसरो के इस कार्यक्रम को 'युवा विज्ञान कार्यक्रम' (युविका) कहा जाता है जिसका उद्देश्य युवा छात्रों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों में बुनियादी ज्ञान और उभरते अवसर प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें: भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र को व्यावसायिक गतिविधि में बदला जाएगा 

इसरो के  'युवा विज्ञान कार्यक्रम' (युविका) के लिये इच्छुक युवक इसरो की इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अंतरिक्ष एजेंसी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''युवा विज्ञान कार्यक्रम (युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम) – 2024 की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए (केवल एक जनवरी, 2024 तक के) नौवीं कक्षा के भारतीय विधार्थी आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण 20 फरवरी, 2024 से शुरू होगा।''

दो सप्ताह के इस आवासीय कार्यक्रम के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 मार्च है।

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष स्टेशन के संबंध में भारत की महत्वाकांक्षी योजनाएं सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं. 

इसमें कहा गया है कि इसरो ने युवा छात्रों को आकर्षित करने के लिए इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। कार्यक्रम से छात्रों के विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियंत्रिकी और गणित (एसटीईएम) आधारित अनुसंधान और करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित होने की भी उम्मीद है।

Exit mobile version