निचलौल (महराजगंज): महराजगंज जनपद के निचलौल क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा मिश्रौलिया निवासी रामवृक्ष भारती (65 वर्ष) अपने घर जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ़्तार बाइक की ठोकर लगने से बुजुर्ग सड़क पर गिर गए।
आसपास मौजूद लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायल बुजुर्ग रामवृक्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल भिजवाया।
प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने घायल को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया है।
इस संबंध में बहुआर चौकी इंचार्ज मनीष पटेल ने बताया कि घायल रामवृक्ष अपने घर जा रहे थे।
अपाची बाइक चालक की ठोकर से वह घायल हो गए हैं। बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।
परिजनों की तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।