Corona Update: भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, जानें क्या है देश के हालात

कोरोना का कहर पूरे देश के लिए संकट बन गया है। भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें क्या है देश के हालात..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 May 2020, 9:45 AM IST

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है और संक्रमितों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है लेकिन राहत भरी बात यह है कि पीड़ितों के स्वस्थ होने की दर में निरंतर इजाफा हो रहा है। शनिवार को इसकी दर बढ़कर करीब 30 फीसदी पर पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 62939 पहुंच गई है। जिसमें से 2109 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19358 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की तादाद अब 20228 हो गई है। शनिवार देर रात तक 24 घंटे में 1165 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, 48 लोगों की सिर्फ एक दिन में जान गई है। 

दिल्ली सरकार की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि राजधानी में 224 नये मामलों से संक्रमण प्रभावित 6542 हो गए। आंकड़ों में बताया गया है कि मृतकों की संख्या 68 और वायरस से स्वस्थ होने वाल़ों की संख्या 2020 पर स्थिर रही।

Published : 
  • 10 May 2020, 9:45 AM IST