Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज की बड़ी ख़बर: अम्बेडकर जुलूस का झंडा हाई वोल्टेज विद्युत तार से लगा, करंट से चार लोग झुलसे, भारी अफरातफरी

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर में बाइक लेकर अम्बेडकर जुलुस में निकले युवक का झंडा हाई वोल्टेज बिजली की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गये हैं। पढ़िए पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज की बड़ी ख़बर: अम्बेडकर जुलूस का झंडा हाई वोल्टेज विद्युत तार से लगा, करंट से चार लोग झुलसे, भारी अफरातफरी

महराजगंज: पुरंदरपुर में अंबेडकर जुलूस निकालकर घर जा रहे युवाओं की टोली हादसे का शिकार हो गई। बाइक पर लगा झण्डा हाई वोल्टेज बिजली के तारों के चपेट में आ जाने से करंट उतर गया, जिससे चार युवक घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवकों को बनकटी हॉस्पिटल भेजा गया हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार को पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मानिकौरा गाँव के पास अंबेडकर जुलूस में शामिल होने के बाद कुछ युवक घर की तरफ़ जा रहे थे। इस दौरान वे बाइक पर स्टील की पाइप में झण्डा लगाए हुए थे।

गांव के मोड़ के पास अचानक झण्डा उपर से गुजर रहे बिजली के तारो से छू गया जिससे पाइप में करंट उतर गया। मौके पर चार युवक झुलस गए। घटना से मौके पर कोहराम मच गया। पुलिस और लोगों की सहायता से एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया हैं।

घायलों के नाम

घायल युवकों का नाम प्रिंस (15 वर्ष) अभिषेक (17 वर्ष) सुमित (14 वर्ष) व नितीश (17 वर्ष) निवासी पुरंदरपुर थाना है। सभी नाबालिक लड़के है।

इस मामले में पुरंदरपुर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि जुलूस समाप्त होने के बाद कुछ युवक बाइक से घर जा रहे थे, स्टील के पाइप में लगा झण्डा बिजली के तार से छू गया, जिससे चार युवक घायल हो गए हैं।

Exit mobile version