Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Railway Station: महाकुंभ जाने के लिए रायबरेली रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का सैलाब, जंक्शन पर उमड़ी भीड़

महाकुंभ जानें वाले यात्रियों की रायबरेली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli Railway Station: महाकुंभ जाने के लिए रायबरेली रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का सैलाब, जंक्शन पर उमड़ी भीड़

रायबरेली: महाकुंभ को जाने वाली ट्रेनों में स्नानार्थियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। उम्मीद जताई जा रही थी कि 5 फरवरी के बाद महाकुंभ को जाने वाली ट्रेनों में भीड़ कुछ कम हो जाएगी। लेकिन रायबरेली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का यह हाल है कि ट्रेनें पीछे से ही यात्रियों से खचाखच भरके चल रही हैं। स्टेशन पर उमड़ रही भारी भीड़ इतनी है कि लोगों का इसमें चढ़ना-उतरना मुश्किल हो रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार रविवार को वीकेंड होने की वजह से भी ट्रेन में भीड़ दिखाई दी। शाम को प्लेटफार्म पर प्रयागराज के लिये आने जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस, गंगा गोमती ट्रेन में भारी भीड़ दिखाई दी। रेलवे विभाग द्वारा महाकुंभ को लेकर संगम स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई हैं। लेकिन यह ट्रेन भी आने जाने वाले यात्रियों की भीड़ को थामने में कम पड़ रहीं हैं। 

प्रयागराज में तीनों अमृत स्नान (मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी) के बाद भी स्नानार्थियों के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। पूरे देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से पवित्र त्रिवेणी में श्रद्धा और आस्था के साथ डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु प्रतिदिन लाखों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं।

 

 

Exit mobile version