Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: लखनऊ में तैयार हुआ देश का पहला खेल शहर, आधा दर्जन से अधिक खेलों की मिलेगी विश्वस्तरीय ट्रेनिंग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी में देश का पहला खेल शहर बनकर तैयार हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: लखनऊ में तैयार हुआ देश का पहला खेल शहर, आधा दर्जन से अधिक खेलों की मिलेगी विश्वस्तरीय ट्रेनिंग

लखनऊ: राजधानी के इकाना स्पोर्ट्स सिटी में देश का पहला खेल शहर तैयार हो गया है, जहां अब  क्रिकेट के साथ करीब आधा दर्जन खेलों के विश्वस्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा तो मिलेगी, साथ ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी की राह भी खुलेगी।

यहां बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्क्वैश, बास्केटबॉल, कबड्डी, वालीवाल और हैंडबॉल के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर नया इनडोर स्टेडियम बनाया गया है। लान टेनिस का 10 कोर्ट और पांच हजार क्षमता का फुटबाल स्टेडियम बड़े आयोजन के इंतजार में है।

सभी खेलों की ट्रेनिंग इसी साल अगस्त से शुरू हो जाएगी। ऐसे में अब सूबे के उभरते खिलाड़ियों को कोचिंग के लिए दिल्ली या मुंबई का सफर नहीं तय करना पड़ेगा। सभी खेलों की शुरू होंगी अकादमीलगातार दो सीजन से आइपीएल और पिछले साल  क्रिकेट विश्वकप की सफल मेजबानी के बाद दुनियाभर में सुर्खियां बटोरने वाले लखनऊ में अब टेनिस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस समेत अन्य खेलों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन हो सकेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शहीद पथ के किनारे 71 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया है। इसमें 50 हजार दर्शक क्षमता का विश्वस्तरीय  क्रिकेट स्टेडियम और अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप क्रिकेट ग्राउंड पहले से ही तैयार है।

मुख्य स्टेडियम के पीछे एक मल्टीपरपज हाल बनाया गया है। हाल में स्क्वैश के अलावा टेबल टेनिस, बास्केटबाल, वालीबाल, बैडमिंटन, कबड्डी और हैंडबाल जैसे खेल की ट्रेनिंग मिलेगी। मल्टीपरपज हाल दो मंजिला है। इसके अलावा 10 कोर्ट वाला लान टेनिस भी पिछले साल ही तैयार कर लिया गया, जहां अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा चुका है।

पिछले साल ही पांच हजार दर्शक की क्षमता का फुटबाल स्टेडियम बनाया गया है। देशभर में इकाना स्पोर्ट्स सिटी एकमात्र परिसर है, जहां अंतरराष्ट्रीय  क्रिकेट स्टेडियम के साथ आधा दर्जन से अधिक खेलों की विश्वस्तरीय सुविधाएं हैं। ऐसे में जल्द ही यहां बैडमिंटन, टेनिस, बास्केटबाल, हैंडबाल और टेबल टेनिस के बड़े सितारे अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

Exit mobile version