Site icon Hindi Dynamite News

केंद्र सरकार ने बदला Port Blair का नाम, जानिये क्या होगा नया नाम

केंद्र सरकार ने अहम फैसला लेते हुए अंडमान और निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलने की घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केंद्र सरकार ने बदला Port Blair का नाम, जानिये क्या होगा नया नाम

नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central Government) ने अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar) द्वीप समूह की राजधानी (Capital) पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) का नाम (Name) बदलकर श्री विजयपुरम (Sri Vijayapuram) कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमित शाह ने एक्स में पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम ‘श्री विजयपुरम’ करने का निर्णय लिया है। ‘श्री विजयपुरम’ नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को दर्शाता है।'

'देश की स्वाधीनता और इतिहास में अद्वितीय स्थान'

गृह मंत्री ने आगे लिखा कि इस द्वीप का हमारे देश की स्वाधीनता और इतिहास में अद्वितीय स्थान रहा है। चोल साम्राज्य में नौसेना अड्डे की भूमिका निभाने वाला यह द्वीप आज देश की सुरक्षा और विकास को गति देने के लिए तैयार है। यह द्वीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी द्वारा सबसे पहले तिरंगा फहराने से लेकर सेलुलर जेल में वीर सावरकर व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा मां भारती की स्वाधीनता के लिए संघर्ष का स्थान भी है।

पिछले साल 21 द्वीपों का किया गया था नामकरण

इससे पहले पीएम मोदी ने बीते साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के मौके पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया था। बता दें कि पोर्ट ब्लेयर भारत के अण्डमान व निकोबार द्वीपसमूह केन्द्र शासित प्रदेश की राजधानी है। यह दक्षिण अण्डमान द्वीप पर स्थित है और दक्षिण अण्डमान जिले में आता है।

Exit mobile version