Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबे युवक का शव नदी से बरामद, तलाश में जुटी रही NDRF की 45 सदस्यीय टीम

मूर्ति विसर्जन के दौरान छोटी गंडक नदी के बाला छत्र घाट पर डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया। एनडीआरएफ टीम को इसके लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबे युवक का शव नदी से बरामद, तलाश में जुटी रही NDRF की 45 सदस्यीय टीम

घुघली(महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के पकड़ियार बुजुर्ग के पास शनिवार को शाम बालाछत्र घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है। स्थानीय लोगों व पुलिस के प्रयास के बाद निराशा मिलने पर पीएससी व एनडीआरएफ की एक 45 सदस्यीय टीम को तलाश के लिए लगाया गया था। इस टीम द्वारा युवक के शव को रविवार दोपहर 12 बजे बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: फरेंदा इलाके में ट्रक और पिकअप में हुई जोरदार टक्कर

युवक की तलाश में लगी रेसक्यू टीम ने शनिवार की रात में पानी का बहाव तेज होने और अंधेरा बढ़ने के बाद बचाव कार्य को रोक दिया गया था। रविवार सुबह फिर तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद रविवार दोपहर करीब 12 बजे नदी से शव बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बिजनौर में बड़ी चूक, जानिये पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार लगभग 4 बजे मेदनीपुर नरायन टोला निवासी मिंटू सिंह (18 वर्षीय) पुत्र कमले सिंह अपने दोस्तों के साथ गांव से गणेश मूर्ति विसर्जन करने ग्राम पकडियार विशुनपुर के बाला छत्र घाट आया था। विसर्जन के दौरान वह नदी में डूब गया। 

युवक के नदी में डूबने के तत्काल बाद रेसक्यू और खोजबीन अभियान चलाया गया। रविवार को लगभग 12 बजे एनडीआरएफ के मदद से शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version