Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान में पेड़ पर लटका मिला विवाहिता का शव, मचा हड़कंप

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के अरनोद में सालमगढ़ थाना क्षेत्र के उठेल गांव में एक विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान में पेड़ पर लटका मिला विवाहिता का शव, मचा हड़कंप

अरनोद (प्रतापगढ): सालमगढ़ थाना क्षेत्र के उठेल गांव में एक विवाहिता का शव घर के पास जामुन के पेड़ पर लटका हुआ मिला। सालमगढ़ थाना प्रभारी केशु लाल खटीक ने बताया कि एक विवाहिता की लाश पेड़ पर लटकने की सूचना मिली थी,  सूचना मिलने पर सालमगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को  ग्रामीणों की मदद से पेड़ से नीचे उताराया गया,  विवाहिता की पहचान अंजू पत्नी राजमल मीणा, उम्र 22 साल निवासी उठेल के रूप में हुई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए सालमगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया, जहां विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version