Site icon Hindi Dynamite News

Thalapathy 69: विजय की आखिरी फिल्म ‘दलपति 69’ का बड़ा एलान

थलापति विजय की आखिरी फिल्म 'दलपति 69' की शनिवार को बड़ी घोषणा होने जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Thalapathy 69: विजय की आखिरी फिल्म ‘दलपति 69’ का बड़ा एलान

नई दिल्ली: दक्षिण फिल्मों के ऐक्टर (Actor) थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की आखिरी फिल्म दलपति 69 (Dalapathy 69) की घोषणा हो चुकी है। केवीएन प्रोडक्शंस (KVN Productions) विजय की आखिरी फिल्म (Last Film) का निर्माण कर रहा है, जिसने आज शुक्रवार शाम 5 बजे दिलचस्प वीडियो साझा करते हुए उन्होंने अपने महत्वाकांक्षी परियोजना का एलान किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निर्देशक एच. विनोथ ने अभिनेता के राजनीति में उतरने से पहले विजय की आखिरी फिल्म का निर्देशन करने की पुष्टि की है। दलपति 69 के निर्माताओं ने शुक्रवार, 13 सितंबर को विजय और उनके प्रशंसकों को समर्पित एक भावपूर्ण वीडियो जारी किया।

 

तीस साल से ज्यादा समय से तमिल फैंस के दिलों में राज करने वाले अभिनेता विजय इस फिल्म के जरिए सिनेमा को अलविदा कहने जा रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस ने विजय की 30 साल की स्क्रीन यात्रा का जश्न मनाने के लिए एक वीडियो जारी किया है। वीडियो पर कैप्शन में लिखा है, 'दलपति के लिए प्यार।

कल शाम 5 बजे होगी बड़ी घोषणा
हम सभी आपकी फिल्मों के साथ बड़े हुए हैं और आप हर कदम पर हमारे जीवन का हिस्सा रहे हैं। 30 से अधिक वर्षों से हमारा मनोरंजन करने के लिए थैंक्यू दलपति। दलपति 69 प्रोजेक्ट की घोषणा कल शाम 5 बजे होगी।' प्रशंसक भी विजय की इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।

थलापति विजय 2026 में उतरेंगे चुनाव मैदान में 
जानकारी के अनुसार तमिल अभिनेता थलापति विजय ने राजनीति में जाने का फैसला कर दिया है। उन्होंने हाल ही में अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम बनाई है और घोषणा की है कि उनकी पार्टी 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में चुनावी मैदान में उतरेगी। 

उन्होंने पहले घोषणा की थी कि उनकी 69वीं फिल्म उनकी आखिरी फिल्म होगी।

निर्देशक एच विनोत और उनकी टीम अक्तूबर 2024 में विजय अभिनीत आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना बना रही है। फिल्म में विजय को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाने की उम्मीद है। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल इस अनाम फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, सामंथा रुथ प्रभु को फिल्म में विजय के साथ मुख्य भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है। सत्यन सूर्यन के फोटोग्राफी निर्देशक के रूप में इस परियोजना में शामिल होने की उम्मीद है।

Exit mobile version