Site icon Hindi Dynamite News

शांति बहाली को झटका: सीरिया में आतंकवादियों ने पिछले 24 घंटे में किए 31 से अधिक हमले

सीरिया में पिछले 24 घंटो के दौरान आतंकवादियों ने हमा, इदलिब, अलेप्पो और लताकिया प्रांतों में 31 बार हमले किये । इस दौरान हमा प्रांत में एक, इदलिब प्रांत में एक अलेप्पो प्रांत में छह और लताकिया प्रांत में 11 बार आतंकवादियों ने हमले किए। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शांति बहाली को झटका: सीरिया में आतंकवादियों ने पिछले 24 घंटे में किए 31 से अधिक हमले

मास्को (स्पूतनिक): सीरिया में पिछले 24 घंटो के दौरान आतंकवादियों ने हमा, इदलिब, अलेप्पो और लताकिया प्रांतों में 31 बार हमले किये। सीरिया में रूस के समन्वय केंद्र के प्रमुख मेजर जनरल अलेक्सी बाकिन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “सीरिया में 31 हमले दर्ज किये गये है।

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

इदलिब डी एस्केलेशन क्षेत्र में लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन हो रहा है। इस दौरान हमा प्रांत में एक, इदलिब प्रांत एक, अलेप्पो प्रांत मे छह, और लताकिया प्रांत 11 बार आतंकवादियों ने हमले किये। 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

सीरिया में तुर्की और ईरान के साथ रुस संघर्ष विराम का साक्षी है। रूस आतंकवादी समूहों के खिलाफ युद्ध में सीरिया की सरकार का समर्थन कर रहा है और सीरियाई नागिरकों को मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है। 

Exit mobile version