Site icon Hindi Dynamite News

Tehrik-i-Taliban Pakistan: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादियों ने बोला हमला, दो की मौत से हड़कंप

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली जिले में पाकिस्तान-अफगानिस्तान राजमार्ग पर एक सुरक्षा जांच चौकी पर हमला किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tehrik-i-Taliban Pakistan: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादियों ने बोला हमला, दो की मौत से हड़कंप

पेशावर: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली जिले में पाकिस्तान-अफगानिस्तान राजमार्ग पर एक सुरक्षा जांच चौकी पर हमला किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

खैबर जिले के पुलिस अधिकारी मोहम्मद इमरान के अनुसार, टीटीपी आतंकवादियों ने तख्ता बेग जांच चौकी को भारी हथियारों और हथगोलों से निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आत्मघाती हमलावर जांच चौकी के अंदर मारा गया। यह हमलावर पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलाते हुए चौकी के अंदर घुस गया था।

इमरान के मुताबिक, दोनों तरफ से लगभग आधे घंटे तक गोलीबारी जारी रही। उन्होंने बताया कि हमले में दो पुलिस अधिकारी यूनुस अफरीदी और मंजूर अफरीदी की मौत हो गई, जबकि एक कांस्टेबल की गंभीर रूप से घायल हो गया।

इमरान के अनुसार, टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासनी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

Exit mobile version