Site icon Hindi Dynamite News

Telangana: कुहाईगुडा डिपो में आग लगने से दो TGSRTC बसें जलकर खाक, जानें पूरा मामला

तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले में स्थित कुहाईगुडा बस डिपो में बड़ा हादसा हो गया। पढ़ें डाइनामइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Telangana: कुहाईगुडा डिपो में आग लगने से दो TGSRTC बसें जलकर खाक, जानें पूरा मामला

मेडचल: तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले में स्थित कुहाईगुडा बस डिपो में आज यानी बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब खड़ी एक बस में आग लग गई और यह आग दूसरी बस तक फैल गई। अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की दो बसें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में सफल रहे। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

अधिकारियों के अनुसार, आग एक खड़ी बस में लगी, और इसके बाद यह दूसरी बस तक फैल गई। आग के कारणों की प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि आग संभवतः बस के इंजन के अधिक गर्म होने के कारण लगी। बस का इंजन अत्यधिक तापमान के कारण सुलगने लगा और इससे आग ने रफ्तार पकड़ ली। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे दूसरी बस भी इसकी चपेट में आ गई।

दमकल विभाग के अधिकारी आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद स्थिति को सामान्य करने में जुटे रहे। एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बाद बस डिपो में खड़ी दोनों बसें पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गईं। हालांकि, इस दुर्घटना में कोई भी यात्री या डिपो कर्मचारी घायल नहीं हुआ है।

आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन दमकल कर्मियों और अधिकारियों की तत्परता से आग को फैलने से पहले ही बुझा लिया गया। घटनास्थल पर जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि आग के कारणों का पूरी तरह से जांच किया जाएगा।

Exit mobile version