Site icon Hindi Dynamite News

केरल: बाढ़ में मदद के लिये 25 करोड़ की सहायता देगा तेलंगाना, लोगों से दान की अपील

केरल में जारी बाढ़ के संकट से निपटने के लिये तेलंगाना सरकार ने केरल को 25 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता दिये जाने की घोषणा की है। तेलगांने की सीएम ने राज्य के लोगों समेत बड़ी कंपनियों से भी बाढ़ में मदद के लिये सहायता कोष में दान की अपील की है। केरल की बाढ़ पर डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केरल: बाढ़ में मदद के लिये 25 करोड़ की सहायता देगा तेलंगाना, लोगों से दान की अपील

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बाढ़ की आपदा से जूझ रहे केरल को 25 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता दिये जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही केरल में पेयजल  संकट से निपटने के लिये 2.50 करोड़ रूपये मूल्य की आरओ मशीनें भी भिजवाने के निर्देश दिया गया हैं।

राज्य के मुख्य सचिव एसके जोशी को उक्त मदद त्तकाल केरल पहुंचाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। 

केरल: पीएम मोदी ने सीएम विजयन के साथ की समीक्षा बैठक, बाढ़ पर की चर्चा

मुख्यमंत्री राव ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में केरल की मदद करना तेलंगाना के लोगों की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने राज्य के उद्योगपतियों, आईटी कंपनियों, बड़े व्यावसायियों और अन्य लोगों से उदारतापूर्वक दान के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिये जाते हैं तो उसे बाढ़ग्रस्त केरल को भेजा जायेगा।

मुख्यमंत्री ने केरल में आयी बाढ़ की प्राकृतिक आपदा को लेकर गहरी चिंता जतायी, जहां व्यापक जान-माल का नुकसान हुआ है।

Exit mobile version