Site icon Hindi Dynamite News

Tejasvi Surya: बेंगलुरु में सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ FIR, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हनुमान चालीसा और अजान विवाद में एक दुकानदार की पिटाई के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tejasvi Surya: बेंगलुरु में सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ FIR, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

कर्नाटक: बेंगलुरु में हनुमान चालीसा और अजान विवाद में एक दुकानदार की पिटाई के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीते रविवार (17 मार्च) को अजान के दौरान म्यूजिक बजाने पर एक दुकानदार की पिटाई की गई, जिसके बाद यह मामला काफी बड़ा हो गया, जिसके विरोध में मंगलवार (19 मार्च) को विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए, जिनको कर्नाटक पुलिस ने हिरासत में लिया था।

वहीं अब इस मामले में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, पार्टी सांसद पीसी मोहन और 41 अन्य सहित भाजपा नेताओं के खिलाफ नागरथपेट घटना को लेकर हलासुरू गेट पुलिस ने धारा 143, 149, 188, 283, 290 और 268 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

Exit mobile version