Site icon Hindi Dynamite News

Budget 2023: बजट पर तेजस्वी का फूटा गुस्सा,बोले बिहार को धोखा दिया

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार के लिए कुछ भी नहीं है और लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Budget 2023: बजट पर तेजस्वी का फूटा गुस्सा,बोले बिहार को धोखा दिया

पटना:  बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार के लिए कुछ भी नहीं है और लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि संसद में पेश आम बजट में बिहार के लिए कुछ भी नहीं है। लोग केंद्र कर नरेंद्र मोदी सरकार से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं क्योंकि बजट में उनके लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले आठ वर्षों में बहुत सारे वादे किए लेकिन वह सब खोखले साबित हुए। बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया गया था लेकिन इस संबंध में कुछ भी नहीं किया गया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यम वर्ग और समाज का वंचित वर्ग मूल्य वृद्धि और उनकी घटती आय से जूझ रहा है। ऐसे में बजट में सात लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कर छूट का प्रस्ताव केवल छलावा है।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के शासन में पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट में बहुत अंतर है। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा हर क्षेत्र से संबंधित विवरण का बजट में उल्लेख किया जाता था।श्री यादव ने कहा कि अब बजट को एक बहुत ही छोटे बयान में बदल दिया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि रेल बजट भी वर्तमान शासन के तहत अपनी पहचान खो चुका है और इसे केंद्रीय बजट का हिस्सा बना दिया गया है। (वार्ता)

Exit mobile version