Site icon Hindi Dynamite News

झारखंड के चतरा में कुएं में कूद कर किशोरी ने बच्चे की जान बचायी

झारखंड के चतरा जिले में बहादुरी का परिचय देते हुये 13 साल की एक किशोरी ने बिना डरे 40 फुट गहरे कुएं में छलांग लगा कर बहन के तीन साल के बेटे को बचा लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
झारखंड के चतरा में कुएं में कूद कर किशोरी ने बच्चे की जान बचायी

चतरा: झारखंड के चतरा जिले में बहादुरी का परिचय देते हुये 13 साल की एक किशोरी ने बिना डरे 40 फुट गहरे कुएं में छलांग लगा कर बहन के तीन साल के बेटे को बचा लिया। गांव के लोगों ने इसकी जानकारी दी ।

ग्रामीणों ने बताया कि जिले के मयूरहण्ड प्रखंड के हुसियां गांव में रविवार की देर शाम को कुएं के पास तीन साल का शिवम अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान वह कुएं में गिर गया और गहरे पानी में डूबने लगा, इस पर नजदीक खड़ी उसकी 13 वर्षीय मौसी काजल अपनी जान की परवाह किये बगैर कुएं में कूद गयी।

उन्होंने बताया कि उसने एक हाथ से शिवम को पकड़ा था और दूसरे हाथ से कुएं में लगे मोटर पंप के पाइप को पकड़ लिया और भीतर से ही जोर—जोर से आवाज लगायी ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग एक घंटे बाद ग्रामीणों का ध्यान उस तरफ गया और उन्होंने रस्सी लटकाकर काजल तथा शिवम को कुएं से बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि जल्दबाजी में गहरे कुएं में छलांग लगाने से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी को सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है ।

चतरा के उपायुक्त अबू इमरान ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उन्होंने किशोरी के काम और उसके परिवार का विवरण मंगवाया है । उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर न सिर्फ उसे बहादुरी के लिए पुरस्कृत किया जायेगा बल्कि आगे भी उसका नाम बाहदुरी पुरस्कारों के लिए अनुशंसित करने पर विचार किया जायेगा।

किशोरी सुरेश भुंइया ने बताया कि उसके मुंह के पास गंभीर चोट आयी है और उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।

Exit mobile version