ICC World Cup Team India: क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल की वापसी, जानिये पूरी टीम इंडिया को

भारत ने वनडे विश्वकप के लिए टीम टीएम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम में सात बल्लेबाजों, चार गेंदबाजों और चार ऑलराउंडर को टीम में रखा गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2023, 2:06 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने वनडे विश्वकप के लिए टीम टीएम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम में सात बल्लेबाजों, चार गेंदबाजों और चार ऑलराउंडर को टीम में रखा गया है। केएल राहुल और ईशान किशन दोनों को वनडे विश्व कप के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

हार्दिक पंड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया, जबकि रोहित शर्मा कप्तान होंगे। 

खिलाड़ियों का फॉर्म और विरोधी टीम से मिलने वाली चुनौती के आधार पर मैच के दिन अंतिम एकादश का चयन होगा।

टीम के ऐलान के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों से कहा कि वह अपना मनोबल ऊपर रखकर अगले मौके के लिये तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि हमने सर्वश्रेष्ठ संभावित संयोजन चुना है, हमारी बल्लेबाजी में गहराई है, हमारे पास स्पिन और अन्य गेंदबाजी विकल्प हैं।

Published : 
  • 5 September 2023, 2:06 PM IST