Site icon Hindi Dynamite News

ओला और उबर को टक्कर देने आ गई ‘सेवा कैब’..

ओला और उबर को टक्कर देने के लिए टैक्सी ड्राइवरों ने मिलकर नई मोबाइल टैक्सी सर्विस शुरू की है। इस सर्विस का नाम है ‘सेवा कैब'।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ओला और उबर को टक्कर देने आ गई ‘सेवा कैब’..

नई दिल्ली: मोबाइल ऐप पर आधारित टैक्सी कंपनी ओला और उबर की कमीशन पॉलिसी से परेशान दिल्ली के कुछ टैक्सी ड्राइवरों ने मिलकर नई मोबाइल टैक्सी सर्विस शुरू की है।इस सर्विस का नाम है ‘सेवा कैब' जिससे बड़ी संख्या में टैक्सी ड्राइवर जुड़ रहे हैं। इस ‘सेवा कैब’ का किराया 5 रुपये प्रति किलोमीटर है।  इसकी खास बात यह है कि टैक्सी बुक करने के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने के साथ-साथ ड्राइवर को रास्ते में हाथ देकर भी रोक सकते हैं।

बता दें कि इस सेवा की शुरुआत एक मई से हो गई है, लेकिन ऑफिशियली रूप से इसकी शुरुआत जुलाई मध्य में होगी। फिलहाल यह सेवा दिल्ली के अलावा फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएड़ा और सोनीपत में शुरू की गयी है। तो वहीं अगस्त तक जयपुर, चंड़ीगढ़ और गुवाहाटी जैसे शहरों में शुरू करने की योजना है। अभी तक करीब 2000 चालक इस सेवा कैब से जुड़ चुके हैं और जुलाई तक 3000 तक पहुंच जाने की उम्मीद है। इस 'सेवा कैब' के सह-संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता राकेश अग्रवाल  हैं। बातचीत के दौरान राकेश ने बताया है कि ‘चालक ओला और उबर की नीतियों से परेशान थे। दोनों कंपनियों ने शुरू में चालकों को प्रोत्साहन के रूप में लालच दिया, लेकिन बाद में उनकी नीतियां बदल गई।

Exit mobile version