Site icon Hindi Dynamite News

5000 गैंगमैन (ट्रेनी) पद के लिए करें आवेदन, जानें क्‍या है आखिरी तारीख

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन में 5000 गैंगमैन (ट्रेनी) पदों के लिए भर्तियां निकली है। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले आवेदन करें। पदों की संख्‍या, आवेदन की आखिरी तारीख और अन्‍य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह विशेष रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
5000 गैंगमैन (ट्रेनी) पद के लिए करें आवेदन, जानें क्‍या है आखिरी तारीख

नई दिल्‍ली: तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन (टीएएनजीईडीसीओ), तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी (टीएनईबी) में 5000 गैंगमैन (ट्रेनी) पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इसकी विज्ञापन संख्‍या 1/2019 है। 

आईटीआई, डिप्‍लोमा और स्‍नातक वालों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, देखें कहां निकली है बंपर वैकेंसी

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्‍यता मापदंड बेहद ही सरल है। कक्षा पांच तक पढ़े लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उम्र में बाध्‍यता रखी गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। 

इन सरकारी विभागों में नौकरी का सुनहरा मौका..विभिन्न पदों पर निकली है बंपर वैंकेसी, ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए चयन शारीरिक और लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इच्‍छुक योग्‍य आवेदक संबंध‍ित अधिकारिक वेबसाइट से 30 मई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तारीख 01 जून 2019 रखी गई है।

चिकित्‍सकीय क्षेत्र में नौकरी खोजने वालों के लिए मौका, मेडिकल सर्विस के 965 पदों के लिए सूचना जारी

महत्‍वपूर्ण सूचना

विज्ञापन संख्‍या – 1/2019

आवेदन का तरीका – ऑनलाइन

आवेदन की आखिरी तारीख – 30 मई 2019

आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तारीख – 01 मई 2019

पदनाम – गैंगमैन (ट्रेनी)

कुल पद – 5000 पद

शैक्षणिक योग्‍यता – 5वीं तक

आयु सीमा – 40 वर्ष 

चयन प्रक्रिया – शारीरिक और लिखित परीक्षा के आधार पर

एनआईओएस में कई पदों पर भर्ती, देखें पदों की संख्‍या और आवेदन की अंतिम तारीख

योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.tangedco.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए http://www.tangedco.gov.in/Erecruitment(gangman).html पर क्लिक करें। 

Exit mobile version