Tamilnadu Fire Break: होसुर के पास टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट में लगी भयंकर आग

तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में टाटा के स्वामित्व वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने का वीडियो भी सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 September 2024, 11:33 AM IST

कृष्णगिरी: (Krishnagiri) जिले में स्थित टाटा (Tata) के स्वामित्व वाली सेलफोन स्पेयर पार्ट (Cell Phone Spare Part) बनाने वाली फैक्ट्री (Factory) में आग (Fire) लगने का मामला सामने आया है। आग लगने का वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि ये फैक्ट्री होसुर (Hosur) के पास थिमजेपल्ली पंचायत के अंतर्गत कुथानपल्ली गांव में मौजूद है। इस फैक्ट्री में सेलफोन के स्पेयर पार्ट बनाए जाते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फैक्ट्री में 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी (Workers) काम करते हैं। हालांकि आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं आग बुझा पर काबू पाने का काम अभी भी जारी है।

दरअसल, टाटा इंडस्ट्रियल रोड पर स्थित केमिकल एनो प्लांट में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धुएं का गुबार देखा जा सकता है। आग लगने की वजह से आसमान में धुआं छा गया। आग लगने के बाद शुरुआत में कर्मचारियों ने फैक्ट्री में मौजूद दमकल गाड़ी से आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं जब आग पर काबू नहीं पाया जा सकता तब रायकोट्टई और ढेंकानीकोट्टई इलाके से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। दमकल विभाग की गाड़ियां अभी भी आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। 

आग लगने से उठा धुएं का गुबार

किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं

बताया जा रहा है कि आग लगने की इस घटना में वहां काम करने वाले कर्मचारियों समेत किसी को कोई चोट नहीं आई है। मामले की सूचना मिलने के बाद रायकोट्टई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। चूंकि केमिकल यूनिट में आग लगी थी, इसलिए इस बात की जांच की जा रही है कि आग में कितना कीमती सामान जला है और कितना नुकसान हुआ है।

Published : 
  • 28 September 2024, 11:33 AM IST