नई दिल्ली: देश के आज तमिलनाडु समेत पांच राज्यों में संपन्न हुए विधान सभा चुनावों की मतगणना की जा रही है। तमिलनाडु अबसे थोड़ी देर पहले सुबह 8 बजे से शुरू हुई। मतगणना के मद्देजनर यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। जानिये ताजा अपडेट
बता दें कि तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटें हैं। यहां में डीएमके+ और एआईएडीएमके के बीच मुकाबला है।
ताजा और शुरूआती रूझान
10.55 AM: रुझानों में डीएमके को 151 सीटों पर बढ़त मिल गई है। राज्य की 76 सीट पर एआईएडीएमके आगे चल रही है।
10.45 AM: अब तक के रुझानों में डीएमके ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। डीएमके ने 121 सीटों पर बढ़त बनाई है। रूझानों में सीटों की घटत-बढ़त जारी है। हालांकि मतगणना जारी है और अंतिम परिणामों के लिये अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
9.15 AM: DMK+ 38 सीट और AIADMK+ को 11 सीटों पर बढ़त
8.30 AM: डीएमके ने 3 सीटों पर बनाई बढ़त, एक सीट पर एआईएडीएमके आगे
इस बार डीएमके गठबंधन की जीत के दावे एग्जिट पोल में दावे किये जा रहे है।

