TamilNadu: कीटनाशक फैक्ट्री में आग लगने से 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत, 15 लोग गंभीर

तमिलनाडु के कुडालोर स्थित एक कीटनाश फैक्ट्री में भीषण आग गल गई। इस घटना में कम से कम चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि 15 लोग झुलस गये हैं। पढिये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 May 2021, 11:41 AM IST

चेन्नई: तमिलनाडू के कुडालोर स्थित एक कीटनाश फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की इस घटना में वहां कम से कम चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि 15 लोग झुलस गये हैं। आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे लोगों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से वहां अफरा तफरी का माहौल है।

आग की सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने समेत राहत और बचाव कार्यों में जुट गई है। आग के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। 

कीटनाशक फैक्ट्री में आग की इस घटना पर राज्य मंत्री सीवी गणेशन ने कहा कि ऐसे कीटनाशक कारखानों और कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए कदम नहीं उठाती हैं।
 

Published : 
  • 13 May 2021, 11:41 AM IST