Tamil Nadu: एनआईए ने दो लोगों को हिरासत में लिया, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का है आरोप

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने तमिलनाडु के इरोड जिले के एक गांव से दो लोगों को कथित आतंकी गतिविधियों के संबंध में हिरासत में लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 July 2023, 6:49 PM IST

इरोड (तमिलनाडु): राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने तमिलनाडु के इरोड जिले के एक गांव से दो लोगों को कथित आतंकी गतिविधियों के संबंध में हिरासत में लिया है।

पुलिस के मुताबिक, एनआईए अधिकरियों के एक दल ने पिछले कुछ दिनों से इरोड में डेरा डाला हुआ था जिसने मंगलवार दोपहर को भवानीसागर के समीप दोद्दम्पलयम गांव से आसिफ (36) और उसके एक साथी को हिरासत में लिया। दूसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों को पूछताछ के लिए केरल के कोच्चि ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि एनआईए ने आसिफ और उसके साथी दोस्त को गांव के एक किराए के मकान से पकड़ा। बताया जा रहा है कि आसिफ पास के ही एक ढाबे में काम करता था।

एनआईए ने आसिफ के खिलाफ एटीएम से पैसे चुराने और उस पैसे का इस्तेमाल राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में करने के आरोपों में केरल के त्रिशूर में सख्त गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया था।

एनआईए अधिकारी आरोपियों के ठिकाने का पता लगाने के लिए इरोड आए थे।

पुलिस ने यह भी बताया कि आसिफ पिछले नौ महीने से गांव के इसी घर में रह रहा था, लेकिन वह इलाके के लोगों से खुलकर बात नहीं करता था।

Published : 
  • 19 July 2023, 6:49 PM IST