Site icon Hindi Dynamite News

Taliban Terror: तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट से किया 150 लोगों का अपहरण! अपहृताओं में भारतीय भी शामिल, तालिबान ने की ये बात

अफगान से बेहद गंभीर और चौकाने वाली खबरें सामने आ रही है। काबुल एयरपोर्ट पर अपने देश जाने की प्रतीक्षा कर रहे लगभग 150 लोगों का तालिबान द्वारा अपहरण किया गया है। इनमें बड़ी संख्या में भारतीय भी शामिल बताये जा रहे हैं। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Taliban Terror: तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट से किया 150 लोगों का अपहरण! अपहृताओं में भारतीय भी शामिल, तालिबान ने की ये बात

नई दिल्ली: तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्ता से बेहद गंभीर और चौकाने वाली खबरें सामने आ रही है। ताजा रिपोर्टों के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट पर अपने देश जाने की प्रतीक्षा कर रहे लगभग 150 लोगों का तालिबान लड़ाकों द्वारा अपहरण किया गया है। अपहृत किये गये लोगों में बड़ी संख्या में भारतीय भी शामिल बताये जा रहे हैं। कई अफगान मीडिया आउटलेट्स द्वारा यह रिपोर्ट दी जा रही है। हालांकि अधिकृत तौर पर अभी तक इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं हुई है। 

हालांकि इस अपहरण की रिपोर्टों के सामने आने के कुछ ही समय बाद काबुल में 150 लोगों के अगवा किए जाने की खबर को तालिबान ने नकार दिया है। लेकिन तालिबान की फितरत को देखते हुए उस पर विश्वास किया जाना मुश्किल है। 

अफगान मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि काबुल से निकासी की प्रतीक्षा कर रहे लोगों का तालिबान द्वारा अपहरण किया गया है। इनमें भारतीय नागरिक भी बताए जा रहे हैं। इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बिना हथियार के कुछ तालिबानी आए काबुल एयरपोर्ट पर आये और लोगों के साथ मारपीट की। फिर उन्हें काबुल के तारखिल ले गए। एक शख्स के हवाले से बताया गय कि वह और उसकी पत्नी कार से कूदकर भागने में सफल रहे। उसने बताया कि कुछ लोग ही कार से कूद पाए बाकी अन्य लोगों के साथ क्या होगा वह नहीं जानता। उन्हें कहां ले जाया गया, अभी इसकी जानकारी नहीं है। इन खबरों की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version